उत्तर प्रदेशखेलमनोरंजनमहरौनी

फाइनल मुकाबले में मुड़िया ने लरगन को दी शिकस्त उठाया खिताब, विशाल भंडारे के साथ टूर्नामेंट हुआ समापन,

महरौनी, ललितपुर-
विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सैदपुर मजरा मुड़िया में हर वर्ष की भांति वर्ष 2025 में भी चौपड़ टूर्नामेंट आयोजन 12 जनवरी से चल रहा हैं,  मुड़िया गांव में चौपड़ का फाइनल मुकाबला चारों धाम मंदिर मुड़िया चौपड़ क्लब के तत्वावधान में ठकरास मुहल्ला पुरानी अथाई गौड वावा चबूतरा पर आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को मुख्य अतिथि समाज सेवी हिमांशू लोधी ने फैंस डाल कर किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला  मुड़िया चौपड़ क्लब  बनाम लरगन चौपड़ क्लब के बीच खेला गया।
जैसें में मुड़िया ने एक जीरो जीत हासिल दर्ज खिताब किया अपने नाम, अंत में कप्तान शंकर सिंह राजा ने आयोजित समिति का आभार व्यक्त किया।
टूर्नामेंट में पूर्व प्रधान विशाल सिंह राजपूत, सूरज सिंह, दीपिंद राजा, बलवान सिंह (बाबा), विक्रम सिंह, प्रकाश पटेल, रत्नेश पटेल, सूरज सिंह (चाचा), नन्नू कुशवाहा, पत्रकार अरविंद पटेल, रूपेश राजा सहित कमेंटी से गोकुलसिंह गौर, हम्मीरसिंह दादा, सुम्मेरसिंह, जमुनाप्रसाद निरंजन, महतापसिंह, चद्रभान निरंजन, शंकरसिंह, प्रकाश निरंजन,  आशाराम निरंजन,  गोविन्ददास कुशवाहा,  परमानंद निरंजन, अतल राजा,  मनोज बाबूजी, राघवेन्द्रराजा, राजपाल राजा,नीतेश राजा धीरेन्द्र प्रतापसिंह,  रूकमेश राजा, नरेन्द्र पटेल,  रब्बूराजा, रविन्द्र राजा  गोलू राजा, आयुष तिवारी, सौरभ राजा, राघवेंद्र सिंह राजा (मामा जी} जी का विशेष सहयोग रहा, टूनामेंट के समापन अवसर पर श्री चारों धाम मंदिर मुड़िया में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button