प्रशासनिकमहरौनी

तहसील अंतर्गत अनेक ग्रामों में प्रसाशन द्वारा पात्रों को कम्बल वितरित किये गए,

महरौनी, ललितपुर-
कड़ाके की ठंड एवम शीत लहर के मद्देनजर महरौनी तहसील अंतर्गत दर्जनों ग्रामो में प्रशासन द्वारा कमल वितरित किये गए!
महरौनी उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह के निर्देशन में एवम तहसीलदार तनवीर हसन व नायाब तहसीलदार धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम छपरट, पचोंड़ा, खिरिया लटकंनजू, भेरा, भोंरट, सोजना, कुम्हेड़ी, पठा, मिदरवाहा, समोगर, गुन्द्रापुर, क्योलारी आदि दर्जनों ग्रामों में सम्बंधित ग्रामो के लेखपाल द्वारा पात्र लोगो को कम्बल वितरित किये गए!
उपजिलाधिकारी राज बहादुर सिंह ने बताया की तहसील अंतर्गत बचे हुए ग्रामो में सहरिया बस्ती सहित पात्रों को आगामी दिनों में भी कम्बल वितरित किये जायेंगे, उन्होंने कहा कि शासन प्रसाशन का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब असहाय व्यक्ति सर्दी के मौसम में ठंड से बीमार न पड़े इसलिए प्रत्येक पात्र तक सर्दी से बचाव को कम्बल पहुंचेंगे!
कम्बल वितरण में ग्रामो के ग्राम प्रधान, लेखपाल, कानूनगो व राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button