राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल की जयंती एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई,

महरौनी,ललितपुर –
स्व. रविंद्रानंद बडौनिया महाविद्यालय महरौनी में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक दुष्यंत बडौनिया एवं प्राचार्य डॉ. के.के. सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्रबंधक दुष्यंत बडौनिया ने कहा कि सरदार पटेल ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में बांधा और देश की एकता के प्रतीक बने। राष्ट्र उनके योगदान का सदैव ऋणी रहेगा। वहीं प्राचार्य डॉ. के.के. सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति की दृढ़ और प्रभावशाली नेता थीं, जिन्होंने अपने साहसिक निर्णयों से भारत को विश्व पटल पर प्रतिष्ठा दिलाई।
विभागाध्यक्ष हरिहर मोहन तिवारी ने सरदार पटेल को साहस, एकता और देशभक्ति का प्रेरणास्रोत बताया, जबकि प्रवक्ता लखन लाल त्रिपाठी ने दोनों महान विभूतियों के जीवन वृत पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन हरिहर मोहन तिवारी ने किया। इस अवसर पर दयाराम झा, आरिफ अली, अर्पित राजा, अवनीश तिवारी, संतोष सिंह, भरत चढार, अभिषेक रावत, इरशाद खान, राममोहिनी, कपिल राजपूत सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




