फार्मर रजिस्ट्री योजना के तहत किसानों को किया जा रहा है पंजीकरण हेतु प्रेरित

महरौनी, ललितपुर –
गुरुवार को महरौनी उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार ने फार्मर रजिस्ट्री योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित CSC केंद्र संचालकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने ग्रामों में जाकर अब तक अपंजीकृत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से किसानों की समग्र जानकारी और योजनाओं के लाभ सुनिश्चित करने हेतु फार्मर रजिस्ट्री अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रत्येक पात्र किसान का पंजीयन कराना आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों का अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है, वे नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं, जिससे उन्हें भविष्य में शासन की विभिन्न कृषि योजनाओं, अनुदान व लाभों का समय से लाभ मिल सके।
इस मौके पर संबंधित अधिकारी वी राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




