अपराधएक्सीडेंटटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमहरौनीललितपुरललितपुर पुलिस

तेज रफ्तार थार गाडी ने 5 गौवंशों को मारी टक्कर, अवैध शराब से लदी गाड़ी अनियंत्रित होकर किसरदा के पास खेत में घुसी, ड्राइवर फरार, महरौनी कोतवाली पुलिस ने वाहन किया सीज,

महरौनी, ललितपुर-
बीते रोज बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे एक काली थार गाड़ी ने सागर से चलकर जनपद ललितपुर के मड़ावरा के पास स्थित ग्राम संतवासा में तेज रफ्तार से जाते हुए पांच गौवंशों को जोरदार टक्कर मार दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही गौ सेवक सक्रिय हो गए। और जब गाड़ी महरौनी के इंदिरा चौराहे के समीप पहुंची तो गौसेवा समिति महरौनी के गौ सेवक मयंक सेन और आशीष साहू ने वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और महरौनी से होते हुए ललितपुर की ओर भाग निकला।
भागते समय गाड़ी की रफ्तार और बढ़ने से वह किसरदा के पास अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। मौके पर पहुंचे गौसेवकों ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें से मध्य प्रदेश की अवैध शराब बरामद हुई।
सूत्रों के अनुसार, गाड़ी में मिली शराब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि थार चालक अवैध शराब की सप्लाई करने वाला तस्कर था।
सूचना मिलते ही महरौनी कोतवाली प्रभारी के आदेश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को सीज कर शराब को जप्त किया। वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुट गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button