एडुलीडर्स सम्मान समारोह 2025 में ललितपुर के अरविंद नायक को मिला सम्मान,

महरौनी ललितपुर-
विकसित उत्तर प्रदेश – विकसित भारत @2047 विषय पर आयोजित शिक्षक संगोष्ठी एवं एडुलीडर्स सम्मान समारोह 2025 का आयोजन 24 अक्टूबर 2025 को नेडा प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद ललितपुर से एडुलीडर्स के जिला संयोजक अरुण तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम में शामिल हुआ।
कार्यक्रम में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकाडी, महरौनी (ललितपुर) के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद नायक को उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य, विद्यालय प्रबंधन एवं टीम वर्क के लिए “एडुलीडर्स अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश कुमार मेश्राम (प्रमुख सचिव, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वेंद्र विक्रम प्रताप सिंह (पूर्व शिक्षा निदेशक, उ.प्र.) एवं आशुतोष द्विवेदी (अंतरराष्ट्रीय रामायण शोध संस्थान, अयोध्या) उपस्थित रहे।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत अरविंद नायक ने मंच से कहा कि यह उपलब्धि मेरे विद्यालय परिवार के समर्पित टीम वर्क का परिणाम है। मैं अपने सभी सहकर्मियों, शुभचिंतकों और परिवारजन को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। यह सम्मान समारोह शिक्षकों के नवाचार, नेतृत्व क्षमता और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690




