महरौनी में विद्युत विभाग का सघन चेकिंग अभियान, बकायेदारों के कनेक्शन काटे,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी नगर में विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को मुख्य बाजार और मुहल्लों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई का नेतृत्व अंधिशासी अभियंता विशाल सिंह (एक्स. सी. एन.) ने किया।
अभियान के दौरान टीमो ने घर-घर जाकर बिजली मीटर की जांच की और बकाया राशि वसूल की। इस अभियान के माध्यम से विभाग ने लगभग 3 लाख रुपये की वसूली की और कई बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए।
अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। स्मार्ट मीटर पूरी तरह भरोसेमंद और सही है। यह न केवल चोरी रोकने में मदद करता है बल्कि बिलिंग में पारदर्शिता भी सुनिश्चित करता है।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बकाया वसूली के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति को व्यवस्थित और भरोसेमंद बनाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि बकाया समय पर चुकाएं।
अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के अभियान से नगर में बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा और विद्युत सेवा में सुधार आएगा। इस मौके पर ए ई मीटर अशोक कुमार, उपखंड अधिकारी मनोज कुमार, अवर अभियंता हर प्रसाद, विलीग सुपरवाइजर गौरव दुबे, दीपक, अनिकेत झां, अंकित नायक, राजेश साहू, मामू, मीटर रीडर रवि कुमार आदि सहित विधुतकर्मी उपस्थित रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690