किले के प्राचीन हनुमान मंदिर के नव निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन, नगरवासियों में उल्लास

महरौनी,ललितपुर-
नगर पंचायत महरौनी अंतर्गत ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व वाले श्री श्री 1008 श्री किले के हनुमान जी मंदिर के नव निर्माण एवं नवीन सत्संग भवन निर्माण हेतु आज बुधवार को विधि-विधानपूर्वक भूमि पूजन संपन्न हुआ।
शासन द्वारा वर्ष 2024-25 में “वंदन योजना” के अंतर्गत मंदिर परिसर के विकास एवं नवीन सत्संग भवन निर्माण हेतु सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है। नगर का यह प्राचीनतम मंदिर समय के साथ जीर्ण-शीर्ण हो चुका था, जिसके पुनर्निर्माण की स्वीकृति मंदिर निर्माण समिति एवं नगर पंचायत महरौनी के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक एवं शासकीय सहयोग से प्रदान की गई।
आज भूमि पूजन कार्यक्रम में पं० बाबूलाल दिवेदी जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। इस अवसर पर नीलम दुष्यंत बडौनियां अध्यक्ष नगर पंचायत महरौनी, साक्षी साहू अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, राजा दिनेश सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, दुष्यंत बडौनियां प्रबंधक बडौनियां ग्रुप ऑफ कॉलेज, पार्षद रवि अहिरवार, अनूप कुमार, नीलेश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव (पार्षदगण), अनिल शर्मा, सौरभ लखपति (पार्षद प्रतिनिधि), अनिल पुरी गोस्वामी, कृष्णस्वरूप पटैरिया, बाबूलाल नायक, श्यामस्वरूप पालीवाल, संजय पाण्डेय भारत, रामेश्वर प्रसाद सोनी, हृदेश गोस्वामी (शिक्षक), संतोष पण्डा, कुलदीप खरे, अमृतलाल निरंजन, भगवत भौडेलें, सौरभ राजा, मोना तिवारी, बल्लू साहू, अखलेश सोनी, मनीष बडौनियां सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, धर्मप्रेमी बंधु एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690