उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमहरौनीललितपुर

महरौनी में आयोजित हुआ लंगर-ए-गौस-ए-आजम का भव्य आयोजन, गुलाम-ए-रसूल कमेटी (रजि0) द्वारा श्रद्धा और अखंड भाईचारे का संदेश,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी नगर के तालाबपुरा मोहल्ले में रविवार को गुलाम-ए-रसूल कमेटी के तत्वावधान में गौस-ए-आजम (र.अ.) की शान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लंगर-ए-गौस-ए-आजम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमाज-ए-जुहर के बाद की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जामा मस्जिद पेश इमाम हाफिज व कारी सलामत रजा तथा नूर मस्जिद पेश इमाम हाफिज व कारी सैय्यद नौशाद अली ने गौस पाक के जीवन, उपदेशों एवं करामातों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गौस-ए-आजम (र.अ.) का जन्म इराक में हुआ था, परंतु उनकी मकबूलियत ऐसी रही कि पूरी दुनिया में उनके मुरीद मौजूद हैं। गौस पाक की वालिदा हाफिजा थीं, और उन्होंने कम उम्र में ही कुरआन के 15 पारे सुनाकर सबको अचंभित कर दिया था।
उन्होंने आगे बताया कि गौस-ए-आजम हर माह की 11 तारीख को महफिल का आयोजन करते थे, जिसके चलते आज भी ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर मिलाद व फातिहा का सिलसिला जारी है।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं हाफिज समीम खां, सफीक अली टपरियन और बल्लू शाह ने गौस पाक की करामातों पर विस्तार से चर्चा की और नात-ए-पाक पेश की। इसके बाद फातिहा का आयोजन किया गया।
फातिहा के उपरांत उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को लंगर-ए-गौस पाक वितरित किया गया। देर रात तक कार्यक्रम में लोगों की आवाजाही बनी रही और माहौल आध्यात्मिक रंग में सराबोर रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अल्ला दीन राईन, जफर खान बाबू, समी खान, उमर फारूख, साबिर राईन, समीम राईन, समद खान एडवोकेट, जावेद पठान, शाकिर राईन, आमिर पठान, उवेश खान, सोईब खान, अजहरूद्दीन राईन, समशुद्दीन राईन, आजम खान, जाहिद राईन, अजहर कुरैशी, समीर खान, अमन पठान, अल्ताफ राईन, मुहिब खान, नावेद खान, साकिब पठान, दानिश राईन, अनस राईन, एवं मुन्तासिर पठान सहित अनेक लोगों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ किया बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारा और इंसानियत का संदेश भी दिया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button