ज्ञापनप्रशासनिकमहरौनी

महरौनी : लगातार अबैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने खनन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम सिलावन में अवैध रूप से खनन कर मिट्टी बेचने पर अबैध खनन माफियाओं पर उचित कार्यवाही हेतु ग्राम सिलावन निवासी रूप सिंह पुत्र रामदास ने जिला खनन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गाँव के ही प्राण सिंह यादव पुत्र अनन्तराम, रामसिंह पुत्र लक्ष्मण,भूरे पुत्र रामसिंह, पहलवान पुत्र खेमचंद्र, हरपाल पुत्र देशराज समस्त निवासीगण सितावन ने ग्रामपंचायत सिलावन के गाटा सं० 1211 पर पुरुषोत्तम पुत्र शीतल प्रसाद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके लगातार खनन करते चले आ रहे हैं। गाटा संख्या 1108, 1109, 1110 पर भी अवैध खनन कर रहे है। वन विभाग की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर खनन कर रहे हैं एवं तिधारा पर शंकर जी मंदिर के पास नदी में से मि‌ट्टी उठाकर लगातार बेचते आ रहे हैं।
गाटा सं० 394. 390 में ग्राम सिलावन जो कम्यूनिटी सेंटर के नाम पर हैं विगत 20 वर्षों से कब्जा किये हुये हैं और कृषि कार्य कर रहे हैं जिसमे अभी भी फसल बोई गई है। यह लोग गाँव में काफी दबंम एवं अपराधी किस्म के व्यक्ति है। इन लोगों की कोई भी व्यक्ति शिकायत करने की हिम्मत करता है तो कहते हैं कि गाँव के अन्दर कोई भी व्यक्ति मेरी मेरे परिवार की शिकायत करेगा तो उसे जान से मार देंगे एवं झूठे केस में फसवा देंगे। इन अवैध रूप से पैसे कमाने वाली के पास 3 जे०सी०बी० मशीने भी है। ग्रामबासियों ने अतः सरकार का राजस्वहित ध्यान में रखते हुये जाँच करवाकर आवश्यक कार्यवाही करने की अपील की है!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button