“विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के तहत महरौनी में गोष्ठी आयोजित, प्रदेश को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प,

महरौनी (ललितपुर)।
प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के तहत “विकसित उत्तर प्रदेश @2047: समृद्धि का शताब्दी पर्व” कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय महरौनी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिनिधि राघवेन्द्र पटैरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता दुष्यन्त बडौनियां, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत महरौनी ने की।
इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू, समस्त पार्षदगण, नगर पंचायत कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यन्त बडौनियां ने कहा कि प्रदेश को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सबसे पहले नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए नगर निकायों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जानी चाहिए तथा लघु एवं दीर्घ उद्योगों को बढ़ावा देकर नागरिकों की आय और जीवन स्तर में सुधार किया जा सकता है।
अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू ने “विजन डॉक्यूमेंट 2047” के तहत नागरिकों से अपने सुझाव samarthuttarpradesh.up.gov.in वेबसाइट पर साझा करने की अपील की, जिससे चयनित सुझावों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू ने किया तथा अंत में अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यन्त बडौनियां ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690