एक दिन की प्रधानाचार्या और अधिकारी बनी छात्राएँ मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ आयोजन,

महरौनी, ललितपुर-
नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यालय की हिंदी माध्यम की छात्रा स्नेहा वर्मा और अंग्रेजी माध्यम की छात्रा रितिका भोंडेले को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या का दायित्व सौंपा गया। प्रधानाचार्य के रूप में दोनों छात्राओं ने विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर साफ-सफाई और शिक्षण कार्य की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन भी दिया।
इसी क्रम में सिद्धि यादव को खंड विकास अधिकारी (BDO) और रश्मि यादव को पंचायत सहायक विकास अधिकारी की भूमिका सौंपी गई। दोनों ने नगर और ग्रामीण क्षेत्र से आई शिकायतों को सुना और मौके पर उनका निस्तारण भी किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र जी, विकास खंड के समस्त अधिकारी तथा विद्यालय के आचार्य बंधु-आचार्या बहिनें मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और समाज में उनकी बढ़ती भूमिका पर भी चर्चा की गई, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690