सफाई मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन,

महरौनी,ललितपुर–
शासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छोत्सव की थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत क्लीन ग्रीन उत्सव, स्वच्छता लक्षित इकाई का विलोपन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर सहित अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इन कार्यक्रमों में मोहल्लों/वार्डों, सार्वजनिक व व्यावसायिक स्थलों, बाजार, स्कूलों, चौराहों आदि स्थानों पर समाजसेवी संगठनों, एसवीपीएस के सदस्यों, स्वच्छ सारथी क्लब, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से व्यापक सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी के प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम द्वारा कार्यालय नगर पंचायत महरौनी में दो दिवसीय निशुल्क सफाई मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 22 एवं 23 सितम्बर 2025 को किया गया।
इस शिविर में नगर निकाय के समस्त कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। साथ ही, कर्मचारियों को शुगर, बीपी, मलेरिया, टायफॉइड, एड्स आदि रोगों से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य संबंधी सुझाव प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलम बड़ोनिया, अधिशासी अधिकारी कु. साक्षी साहू, चिकित्सक डा. रूपेश कुमार, वैभव कुमार, रामप्रसाद, अजय कुमार दुबे, नीरज सिंह सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम तथा नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690