महरौनीसामाजिक संगठन

महरौनी : नए वर्ष के उपलक्ष्य में प्रसाद वितरण समिति के तत्वाधान में भंडारे का आयोजन,

महरौनी, ललितपुर-
प्रसाद वितरण समिति के तत्वाधान में नगर महरौनी के मड़ावरा रोड स्थित बड़े शंकर जी मन्दिर प्रांगण में नव वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया!
जिसमे सर्वप्रथम समिति के सदस्यों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बडोनियाँ एवम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया, ततपश्चात समिति के सदस्यों एवम नगर के गणमान्य नागरिक व महरौनी मीडिया एवम प्रशासनिक अधिकारियों के लोग ने शामिल होकर प्रसाद वितरण समिति के कार्यों की सराहना कर शुभकामनाएं प्रेषित की एवम भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया!
प्रसाद वितरण समिति विगत एक वर्ष से नगर के देवालयों पर प्रत्येक मंगलवार एवम शनिवार को प्रसाद वितरित कराती है, समिति का उद्देश्य आगामी दिनों में गरीब असहाय लोगो को भोजन कराना भी है, जिसकी भूमिका बन चुकी है आगामी माह से क्रियान्वयन किया जाएगा!
भंडारे में दीपक बडोनिया, अंकुश कठेरिया, प्रमोद भर्ता, गणेश प्रसाद साहू, देवेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक जैन काले, सूरज साहू, रोहित साहू, राहुल सोनी, राहुल असाटी आदि समिति के सदस्य सहित नगर के गणमान्य नागरिक व संजय पांडे भारत, ब्रजेश चौबे सहित महरौनी मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button