प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महरौनी शिव शक्ति लाइट हाउस सेवा केंद्र में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

महरौनी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ललितपुर के तत्वाधान में महरौनी शिव शक्ति लाइट हाउस सेवा केंद्र में आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें महरौनी क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,,
इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्य अतिथि एसडीम देवी भ्राता मदन मोहन गुप्ता ने रिविन कटिंग कर दीप प्रज्वलन किया ,, उन्होंने रक्तदान करने वाले भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान हजारों पुण्य के बराबर है, रक्तदान से किसी अजनबी का जीवन बचाया जा सकता है
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम बड़ोनिया भी शामिल रही उन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्य बहुत अच्छा संस्था के द्वारा हो रहा है इसके लिए मैं निरंतर सहयोगी रहूंगी,,
साथ ही ललितपुर क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी चित्ररेखा दीदी ने भी सभी को रक्तदान के फायदे बताएं और संस्था का परिचय दिया कि यह समाज सेवा प्रभाव निरंतर रूप से अपना कार्य कर रहा है, रक्तदान केवल शारीरिक सहायता नहीं बल्कि विश्व बंधुत्व और मानवीय करुणा का प्रतीक है।
महरौनी क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी माया रानी दीदी ने भी सभी रक्तदाताओं को बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया उनका 25 यूनिट का संकल्प लिया था और 27 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है जिसे
ए.एस.एम.सी.ब्लड बैंक ललितपुर को प्रदान किया गया।
इसके पश्चात सभी रक्तदाताओं गेंदालाल साहू, संदीप सोनी दीपक बडोनिया ,कैलाश साहू कमलेश कुमार साहू ,अभिषेक अंकित, बीके प्रियंका बहन ,ऋषि ,धर्मजीत ,शाहरुख खान, कल्लू सिंघाई, शिल्पी सिंघाई जावेद अख्तर ,कमलेश, राम जी ,मनीष बडोनिया, वीरेंद्र बुनकर, अंश परिहार, सौरभ सोनी ,हरिहर मोहन तिवारी ,रीता चौहान, प्रमोद सिंह, अतुल तिवारी ,सागर रत्नाकर ,हरनाम सिंह, वर्षा परिहार, ,अजीत पटेल ,निकिता यादव , इन सभी भाई-बहनों ने रक्तदान किया और उसके अंत में सभी को एप्पल, फ्रूटी, बिस्किट ,प्रसाद वितरण कर अंत में सभी को संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, साथ ही परमात्मा का रक्षा सूत्र भी बांधा गया ओर व्यसन मुक्त रहने का संकल्प लिया। स्वशासी राज चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर A S.M C ब्लड बैंक से आई हुई टीम डॉक्टर विमल कुमारयादव,रेखाशर्मा ,बालमुकुंद,उमाकांत लिटोरिया, जितेंद्र राजपूत ,सूरज कुमार, राजू वर्मा ,जिनके अथक सहयोग से विधि पूर्वक निर्विघ्न रक्तदान शिविर संपन्न हुआ
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690