समाज में नशा व अभद्रता पर सख्ती, नियम तोड़ने वालों पर होगा जुर्माना व सामाजिक बहिष्कार

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी ब्लाक अंतर्गत ग्राम साढूमल के सड़क मुहल्ला निवासी अहिरवार समाज द्वारा समाज सुधार की दिशा में एक अहम निर्णय लिया है। समाज के पंचों की बैठक में तय किया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर या नशे की हालत में समाज के लोगो को या अन्य लोगों को गाली-गलौज, अभद्रता या अपमानित करेगा अथवा शादी-पार्टी जैसे किसी भी कार्यक्रम में झगड़ा करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निर्णय अनुसार, ऐसे व्यक्ति को पाँच वर्ष के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उस पर पाँच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा तथा आवश्यक होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि समाज का कोई व्यक्ति अपने माता-पिता को गाली-गलौज करता है या मारपीट करता है तो ऐसे व्यक्ति को भी समाज से निष्कासित किया जाएगा। समाज में सुधार की आवाज उठाने वाले लोगों को अपशब्द कहने या प्रताड़ित करने वालों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सामाजिक नियमों का उल्लंघन करने वाले को कार्यक्रमों में आमंत्रित करने पर भी संबंधित व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
समाज के पंचों ने स्पष्ट कहा है कि समाज में अनुशासन और शांति बनाए रखने के लिए यह नियम अनिवार्य रूप से लागू होंगे।जिससे समाज की दशा और दिशा दोनों में सुधार हो सके!
इस नेक पंचायत में मुख्यता जानकी दास बाबा, हरिराम, रामलाल,
चतरे, हरिदास, मुलायम,
निर्मल, वीरसिंह, महेन्द्र पाल, हीरालाल,श्रीकृष्ण पाल, शिवलाल, श्यामलाल, रघुवर, भोला बाबू, रमेशचन्द्र
रामकुमार, मुंशीलाल कुशवाहा, भोलालाल,
रामखेलावन, रामकृष्ण,
श्रीलाल, मकसूद, गजराज, बाबूलाल बाल्मीकी, रमेश, बालचन्द्र, गंगापरदेशी
सुलोचना, गजेन्द्र, रामेश्वर, सुरेश, रामनाथ
रामचन्द्र, सुखराम, खुसीराम, अनोप सिंह
रामस्वरूप, गनपत, रामेश्वर, मेजर, अनोप डांवरवाल सहित अन्य क्षेत्र के पंचों में खरगू देवरान खुर्द, झुमन माते बम्होरी कला, उमेद माते बहादुरपुर, सरदु माते धवा, नुनु बम्होरी, दुर्जु माते देवरान, मोती लाल
बहोरे माते करौंदा, रतन चंद माते, बालकिशन, रामसहाय, लखन, दयाचंद, कन्हैया लाल, आदि मौजूद रहे हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690