प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महरौनी उप सेवा केंद्र द्वारा रक्तदान जागृति रैली निकाली गई,,

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ललितपुर क्षेत्र के महरौनी उप सेवा केंद्र में दिनांक 21 अगस्त को रक्तदान जागृति रैली निकाली गई,, यह रैली शिव शक्ति लाइटहाउस मरईमाता मंदिर से होते हुए इंदिरा चौराहा ,बानपुर तिराहा बड़ी माता मंदिर से होते हुए उत्पादन मंडी मड़ावरा रोड सरकारी अस्पताल से शिव शक्ति लाइट हाउस तक पहुंचकर इसका समापन हुआ,, इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए जागृत करना था एवं जन जागृति के लिए नारे भी लगाए रक्तदान महादान रक्तदान महापुण्य,, जैसे नारे लगाए गए हैं। इस रैली में मुख्य रूप से सम्मिलित महरौनी क्षेत्र की निर्देशिका आदरणीय माया रानी दीदी जी भी सम्मिलित रही । उन्होंने भी रक्तदान जागृति के लिए विचार रखें उन्होंने कहा, रक्तदान महापुण्य है रक्तदान करने से हम दूसरों का जीवन बचा सकते हैं दूसरों की दुआओं के पात्र बन सकते हैं, इस रैली में क्लास के भाई बहन सभी सम्मिलित रहे बीके माया रानी दीदी जी बी के रुबी दीदी बीके प्रियंका दीदी वी के निशा दीदी बीके प्रिया बहन गेंदालाल साहू ,रजनी सोनी, लक्ष्मी सोनी, प्रभा बडोनिया, रुक्मणी बडोनिया, विमला बडोनिया ,रीता बहन, सपना बहन , मीना बहन ममता सोनी, हल्के भाई , विश्राम भाई आदि उपस्थित रहे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690