चलती बाइक में साड़ी फंसी, महिला की दर्दनाक मौत, मासूम बच्ची बाल-बाल बची,

महरौनी, ललितपुर-
तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपरट के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पटसेमरा निवासी रामसखी (40) पत्नी खुशी राम अपने पुत्र छत्रपाल और एक साल की मासूम बच्ची के साथ मोटरसाइकिल से करौंदा जा रही थीं।
रास्ते में अचानक चलते समय रामसखी की साड़ी मोटरसाइकिल के पिछले टायर में फंस गई। इससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में उनके साथ मौजूद मासूम बच्ची पूरी तरह सुरक्षित रही।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महरौनी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्डम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया!
गनीमत यह रही कि इस दर्दनाक हादसे में मासूम बच्ची को कोई चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690