स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया ध्वज 17 अगस्त तक नहीं उतारा, बीज गोदाम प्रभारी पर सवाल,

महरौनी,ललितपुर-
कृषि विभाग के बीज गोदाम महरौनी में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज 17 अगस्त तक भी यथावत लहरा रहा था। निर्धारित समय पर ध्वज नहीं उतारे जाने को स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया है।
जानकारी के अनुसार बीज गोदाम प्रभारी विकास गुप्ता, जिनके जिम्मे ध्वजारोहण और उसके उचित प्रबंधन की जिम्मेदारी थी, तीन दिन तक इस ओर ध्यान नहीं दे सके। इससे क्षेत्र में नाराजगी का माहौल है।
गौरतलब है कि बीज गोदाम प्रभारी विकास गुप्ता पूर्व में बीज वितरण व्यवस्था को लेकर भी कई बार अखबारों की सुर्खियों में रह चुके हैं। इसके बावजूद ध्वज अपमान जैसी गंभीर लापरवाही के मामले में अब तक विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई न होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690