किसानों की फसल बर्बाद, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा,

महरौनी,ललितपुर-
क्षेत्र में हुई भारी बारिश से किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। गरीब और मेहनतकश किसान गहरे संकट में हैं। इस समस्या को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील महरौनी में उपजिलाधिकारी मदन मोहन गुप्ता को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जिले में हुई भीषण वर्षा से महरौनी तहसील अंतर्गत ग्रामों के किसानों की मूँग, उर्द, सोयाबीन व अन्य खरीफ फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं। इस आपदा से प्रभावित किसानों का शीघ्र सर्वेक्षण कराकर उन्हें उचित मुआवज़ा दिलाया जाए। साथ ही यह भी मांग की गई कि विगत वर्ष अतिव्रष्टि मुआवजा वितरण के दौरान लगभग 05 करोड़ रुपये की हेराफेरी तहसील महरौनी में दलालों के माध्यम से की गई थी, जिस पर अभी तक सम्बंधित किसी भी लेखपाल व अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नही की गई, किसानों के साथ हुई इस गम्भीर धोखाधड़ी की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को कठोर दण्ड दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावर्त्ति न हो!
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह उर्फ रसरंग राजा, धर्मदास निराला (जिला उपाध्यक्ष),थान सिंह यादव, अनिल तिवारी, मनोज सेन, राजेश वर्मा, दयाराम, रमेश कुमार, प्रवीण रावत सहित अन्य किसान यूनियन के पदाधिकारी शामिल रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690