*किसान से हस्ताक्षर कराकर खाते से निकाले डेढ़ लाख* *किसान का क्रेडिट कार्ड बन गया, नोटिस मिलने पर किसान को हुई जानकारी*
महरौनी,ललितपुर-
6 वर्ष पूर्व किसान के नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया गया, जिसकी जानकारी किसान को नहीं लगी, 6 वर्ष बाद बैंक द्वारा जब वसूली का नोटिस किसान के घर आया तो उसके हाथ पैर फूल गए!
मामला महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदवाहा का है, सिंदवाहा निवासी किसान प्रतिपाल सिंह तनय बलवंत सिंह ने महरौनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके ही गांव का निवासी एक युवक बैंक में दलाली का काम करता है, वर्ष 2008 में किसान क्रेडिट कार्ड हेतु उसकी फाइल बनवा ली गई एवं सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में ले जाकर उससे वाउचर पर हस्ताक्षर करवा कर पैसे निकाल लिए गए, किसान अशिक्षित होने की वजह से उसका फायदा उठाकर किसान के खाते से एक लाख पैतालीस हजार रूपये निकाल लिए गए, 6 वर्ष बाद किसान के पास बैंक का नोटिस भेजा गया, नोटिस पाकर किसान के हाथ पैर फूल गए, किसान ने जब बैंक जाकर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में किसान के नाम से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया गया था, पीड़ित किसान ने जब गांव में पंचायत लगवाई तो आरोपी ने कहा कि वह जून 2024 तक उसका पूरा भुगतान कर देगा, परंतु अभी तक उसका भुगतान नहीं किया गया, पीड़ित किसान ने कोतवाली प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand