कुआंघोषी में धूमधाम से मना दही मटकी फोड़ कार्यक्रम,

महरौनी,ललितपुर-
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर रविवार को ग्राम कुआंघोषी में पारंपरिक उल्लास और उमंग के बीच भव्य दही मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बच्चे जहां श्रीकृष्ण और ग्वालबाल के स्वरूप में नजर आए, वहीं कई बालिकाएं ग्वालन बनीं, जो मटकी से दही लेने आए कृष्ण और ग्वालों को कपड़े के फटकों से रोकती और मजाकिया अंदाज में मारती रहीं। इस बीच युवा बुंदेली सैरा नृत्य पर झूम उठे और नचनारियां भी भगवान के जन्मोत्सव की खुशी में थिरकती दिखीं। तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। प्रमुख रूप से सूर्यप्रताप सिंह जमींदार, वृंदावन कौशिक, पप्पी राजा, प्रभुदयाल कौशिक, ध्यानी पाल, मासूम तिवारी, विश्वनाथ सिंह, रामस्वरूप कौशिक, डॉ. छत्रपाल सिंह, रामगोपाल कुशवाहा, संतोष सिंह, उम्मेद सिंह, कृपाल सिंह सहित पचौड़ा, किसरदा, खिरिया और अजान गांवों के लोग भी शामिल हुए।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690