उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्ममहरौनीललितपुर

मंदिर श्री रघुनाथ जी महाराज दीवान मंदिर में रामचरित मानस मास परायण पाठ, प्रसाद व कैलेंडर वितरण,

महरौनी,ललितपुर-
नगर के कायस्थ पुरा स्थित श्री रघुनाथ जी महाराज दीवान मंदिर में चल रहे रामचरित मानस मास परायण पाठ में रविवार को प्रसाद वितरण एवं भगवान जी महाराज के कैलेंडर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सौभाग्य पूर्वक जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बड़ोनिया, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलम बड़ोनिया एवं बड़ोनिया बेल फेयर एजुकेशनल सोसायटी के प्रबंधक दुष्यन्त बड़ोनिया सहित बड़ोनिया परिवार उपस्थित रहा।
आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन समाज को धार्मिकता, भक्ति और सेवा भाव से जोड़ने का कार्य कर रहा है।
मास परायण पाठ में प्रतिदिन अनेकानेक श्रद्धालु भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं। शुक्रवार के आयोजन में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।
इस दौरान मंदिर में उपस्थित प्रमुख श्रद्धालुओं में पुजारी श्री रामेश्वर प्रसाद रिछारिया, रजनीश रिछारिया, हरवंश रिछारिया, कृष्ण स्वरूप पटेरिया, ठा महेंद्र सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र पालीवाल, अमित नायक, शैलेश चौवे, प्रखर मिश्रा, अमन तिवारी, संजय शुक्ला, मुकेश नायक, राजेश राजौरिया, सोनू पाठक, दिनेश श्रीवास्तव, प्रवेश श्रीवास्तव, हल्के सेन, हरीराम कुशवाहा, बालचंद कुशवाहा, चिंतामन, अभय दुबे, दिव्यांश खरे, धंतू, कुलदीप खरे एडवोकेट, अंकुश कठेरिया, तारा चाची, सूर्यकांत त्रिपाठी, राजू कुशवाहा, प्रकाश, देवी लाल, भैरो सहित अनेक धर्मप्रेमी बंधु सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन कवि संजय पांडेय भारत ने किया तो वहीं समस्त श्रद्धालुजनो का आभार कुलदीप खरे ऐडवोकेट ने व्यक्त किया!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button