महरौनी तहसील में महिला आयोग की सदस्य ने लगाई जनजागरूकता चौपाल, महिलाओं की समस्याएं सुनीं,

महरौनी,ललितपुर-
महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने मंगलवार को महरौनी तहसील सभागार में जनजागरूकता चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जनचौपाल के माध्यम से अर्चना पटेल ने महिलाओं से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित कार्यवाही कराई जाएगी। महिला आयोग का उद्देश्य महिलाओं को न्याय दिलाना और उन्हें जागरूक बनाना है।
चौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कई महिलाओं ने घरेलू हिंसा, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने और थानों में सुनवाई न होने जैसी शिकायतें रखीं, जिन पर आयोग सदस्य ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, महिला पुलिसकर्मी व अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690