ग्राम अगौड़ी में चंदेल समाज की विशाल सभा संपन्न, शिक्षा-संस्कार व एकता पर दिया बल,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम अगोड़ी में सोमवार को चंदेल समाज की एक विशाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र भर से समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता खुमान सिंह चंदेल अगौड़ी ने की तो वहीं संचालन कोमल सिंह विरधा ने किया। सभा में वीरांगना महारानी दुर्गावती विकास समिति तहसील पाली के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मां कर्मावती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभा में वक्ताओं ने शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या पर रोक, सामाजिक एकता और भाईचारे पर बल दिया। शंकर लाल चंदेल ने समाज में फूट से बचने और संगठन को मजबूत बनाए रखने की अपील की।
नरेंद्र प्रताप शिक्षक ने समाज में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बोटिंग द्वारा जिला अध्यक्ष चुनने की आवश्यकता जताई। रानू चौसा और पवन चंदेल ने शिक्षा, विशेषकर बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया।
पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वोहम ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना सर्वोपरि है, चाहे इसके लिए घर के बर्तन या रोटी ही क्यों न बेचनी पड़े। उन्होंने समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया।
सभा में मुख्य रूप से खुमान सिंह चंदेल अगौड़ी, मुलायम सिंह अगौड़ी, पुरुषोत्तम, सुनील कुमार अगौड़ी, नरेंद्र प्रताप शिक्षक, प्रीतम सिंह बंट, मानसिंह निवाई, संतोष कुमार, कंछेदीलाल, बिनोद कुमार, मानसिंह, प्रीतमसिंह, अरविंद, कोमल सिंह, शंकर सिंह चंदेल (अध्यक्ष पाली समिति), गोबिंद गोना, राजकुमार, रानू, पवन सिंह, राधे (ललितपुर), चंदन सिंह, जयराम चंदेल (धौलपुरा), देवसिंह (छितरापुर), हिम्मत (धुरवारा), मनीष लल्ला, गनेश (कारीटोरन) आदि सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अंत मे सभी का आभार आयोजक समिति की ओर से सुनील कुमार अगौड़ी ने व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690