“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अखंड धाम आश्रम के तत्वाधान में वृक्षारोपण, महात्मा अघट युक्ति आनंद जी ने बृक्षारोपण को बताया निष्काम सेवा,

महरौनी, ललितपुर-
“एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज पुनः महरौनी- टीकमगढ़ मुख्य मार्ग के किनारे पटरी पर वृक्षारोपण का कार्य श्रद्धा और समर्पण भाव के साथ सम्पन्न हुआ। यह अभियान अखंड धाम आश्रम द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें आश्रम के महात्मा अघट युक्ति आनंद जी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन वृक्षारोपण का कार्य हो रहा है।
महात्मा अघट युक्ति आनंद जी ने इस अवसर पर बताया कि “जो कर्म निष्काम भाव से किया जाए, वही सच्ची सेवा है। जिस कार्य में निजी स्वार्थ, प्रलोभन या किसी प्रकार की शारीरिक या सांसारिक इच्छा छुपी हो, वह सेवा नहीं बल्कि एक प्रकार का व्यवसाय है। हमने अपना जीवन श्री गुरु महाराज जी के चरणों मे समर्पित कर दिया है, और उन्हीं से यह ज्ञान प्राप्त हुआ है कि प्रत्येक कार्य ऐसा हो, जिससे सभी प्राणियों का भला हो और सभी के जीवन में सुख-समृद्धि आए।”
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम में एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक अनिल गोस्वामी, समाजसेवी आशाराम तिवारी, सतपाल मारौत, उम्मेद सिंह पेशगार, बृजेंद्र सिंह सहित अखंड धाम आश्रम के सभी संत व सेवकगण शामिल रहे।
अखंड धाम आश्रम द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहा है और समाज को एक सकारात्मक दिशा दे रहा है। वृक्षारोपण का यह पुनीत कार्य आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा। अंत मे महात्मा चेतन युक्ति आनंद एवम महात्मा चेतन अखंडानंद ने सभी सहभागी स्वजनों के प्रति आभार व्यक्त किया!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690