ग्राम सैदपुर में बुजुर्ग महिला की गर्दन काटकर हत्या का प्रयास, गांव के युवक पर आरोप,

ललितपुर, महरौनी-
कोतवाली महरौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैदपुर में 55 वर्षीय गोरी बाई पत्नी मुकुंदी पर धारदार हथियार से हमला कर गर्दन काटने का प्रयास किया गया। गंभीर हालत में महिला को महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। गम्भीर हालत की वजह से घायल महिला को जिला अस्पताल रैफर किया गया!
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह ने सीएचसी पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी ली।
परिजनों ने गांव के ही पंचू कुशवाहा (32) पुत्र नंदराम पर हत्या और चोरी का आरोप लगाया है। बताया गया कि आरोपी घर में घुसा और जानलेवा हमला कर सामान चुराने की कोशिश भी की।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690