कर भला तेरा होगा भला-मुखिया रामकिशोर मुखिया के द्वारा लोक भजन संध्या,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम गौना में आयोजित शिव महापुराण कथा के समापन उपरांत रेडियो सिंगर वुन्देलखण्ड के सर्वमान्य लोक भजन गायक रामकिशोर यादव मुखिया की भजन संध्या आयोजित की गयी!
सर्व प्रथम पूर्व ग्राम प्रधान प्यारेलाल कुशवाहा, प्रधान दयाराम कुशवाहा, व ठेकेदार सुन्दर कुशवाहा ने विधिवत शिवजी व माँ शारदे के चित्र के समीप द्वीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारम्भ किया,
तत्पश्चात पधारे हुए सभी कलाकारों का स्वागत किया गया, इसके बाद भजन गायक दिनेश विश्वकर्मा ने माँ भगवती व शिवजी की आरधना के साथ भजन संध्या का आगाज किया, इसी क्रम में वुन्देली भजन सम्राट रामकिशोर मुखिया ने एक से बढकर एक भजन की प्रस्तुति की गयी जिसमें प्रमुख रुप से “कर भला कर भला तेरा होगा भला” गीत को सभी ने साराहा!
भजन संध्या में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690