उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमहरौनीललितपुरसामाजिक संगठन

कारगिल विजय दिवस पर हुआ साहित्यिक जागरण एवं सम्मान समारोह, साहित्य भारती समिति महरौनी के तत्वावधान में कवियों ने दी वीर शहीदों को काव्यांजलि,

महरौनी,ललितपुर-
साहित्य भारती समिति महरौनी द्वारा कारगिल विजय दिवस की गौरवशाली स्मृति में सम्मान समारोह एवं मासिक काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। यह साहित्यिक जागरण आयोजन स्थानीय साहित्यिक संस्कृति का जीवंत उदाहरण बना।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई, तत्पश्चात छमाधर प्रसाद ‘क्षमा’ द्वारा माँ शारदा की वंदना प्रस्तुत की गई। आयोजन में पं. बाबूलाल नायक मुख्य अतिथि एवं पं. सुखनंदन तिवारी अध्यक्षता में उपस्थित रहे, जबकि संचालन का दायित्व पं. राजेश कुमार तिवारी ने सफलतापूर्वक निभाया।
देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत अनिरुद्ध सिंह राठौर ने कारगिल शौर्य पर कविता पाठ कर माहौल को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया। डी. एल. यादव ‘देवी’ ने गुरु महिमा व ललितपुर गौरव पर रचना प्रस्तुत की। वहीं लोकेंद्र तिवारी और सीताराम साहू ने बुंदेली भाषा की मिठास के साथ लोक संस्कृति का परिचय कराया।
वरिष्ठ कवि हलकारण ‘चंचल’ ने स्वागत गीत के साथ पं. प्रभु दयाल पटेरिया के साहित्यिक योगदान का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। थोवनलाल ने पाकिस्तान की नीतियों पर तीखा व्यंग्य प्रस्तुत किया और रामेश्वर प्रसाद सोनी ने भी हास्य-व्यंग्य से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वरिष्ठ कवि पं. प्रभु दयाल पटेरिया जी का 90 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सम्मान। समिति द्वारा उन्हें अंगवस्त्र एवं श्रीफल अर्पित कर उनके साहित्यिक योगदान को नमन किया गया।
इस अवसर पर अनेक साहित्यप्रेमी, कविगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख प्रमुख रूप से
अनिरुद्ध सिंह राठौर, हलकारण चंचल, रामेश्वर प्रसाद सोनी, हरदेव रावत, रामबाबू नागाईच, संस्था अध्यक्ष महिपाल सिंह एडवोकेट, महामंत्री पं. राजेश कुमार तिवारी, कैलाश नारायण सिसोदिया, डी. एल. यादव ‘देवी’, लोकेंद्र तिवारी, छमाधर प्रसाद ‘क्षमा’, सीताराम साहू, विजय सिंह परिहार एडवोकेट, रतिराम पाल, मनीष रजक आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button