उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमहरौनीललितपुरवृक्षारोपण

रोड किनारे वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, महरौनी-टीकमगढ़ रोड स्थित श्री आनंदपुर ट्रस्ट अखंड धाम आश्रम का सराहनीय कदम,

महरौनी,ललितपुर-
श्री आनंदपुर ट्रस्ट अखंड धाम आश्रम, महरौनी द्वारा महरौनी-टीकमगढ़ मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का उत्कृष्ट संदेश दिया गया।
वर्षों से पर्यावरण हितैषी कार्यों में जुटे आश्रम के महात्मा अघट युक्ति आनंद जी ने इस बार भी अपनी टीम के साथ बालमखीरा, अमलतास, चिरौल, पारस पीपल, नीम, बरगद, पाखड़ आदि छायादार प्रजातियों के लगभग 9-10 फीट ऊंचे पौधे लगाए।
महात्मा अघट युक्ति आनंद जी ने बताया कि वृक्षों से ही जीवनदायिनी ऊर्जा प्राप्त होती है। बिना वृक्षों के स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वृक्ष हैं प्राणों की बंसी, वृक्ष हैं प्रदूषण विध्वंशक, इस भाव के साथ उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की!
बृक्षारोपण के मौके पर टीकमगढ़ से प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती प्रवीण व्यास, जिला न्यायाधीश नरेंद्र गुप्ता, परेश व्यास, श्रीमती सरोज गुप्ता सहित ट्रस्ट के सेवादार उपस्थित रहे!
सेवारत महात्मा चेतन युक्ति आनंद जी एवम महात्मा चेतन अखंडानंद जी ने समस्त आगन्तुकों का आभार प्रकट किया!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button