सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी में आचार्य दक्षता वर्ग का आयोजन किया गया,
महरौनी, ललितपुर-
नगर में स्थित संस्कार युक्त विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी मे विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार के निर्देश में आचार्य दक्षता वर्ग का आयोजन किया गया!
जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा उद्बोधन में विद्या भारती के लक्ष्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है, जिससे युवा पीढ़ी का विकास सभी प्रकार से होता रहे, सिर्फ किताबी ज्ञान ही व्यक्ति को अपने लक्ष्य तक नही पहुंचा सकती, इस के लिए सभी प्रकार का ज्ञान होना आवश्यक है।इसी क्रम में विद्यालय प्रभारी श्याम सुंदर तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि विद्या भारती संस्थान का काम केवल शिक्षा देना ही नही है बल्कि सभी लोगो का विकास हो जो ग्रामो में रहते हो, वनों में, गिरीकंदाओ में, झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने बाले लोग भी मुक्त होकर समरस, सुसंस्कृत बनाने में समर्पित हों। कार्यक्रम में विद्यालय के और आचार्यो ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand