सरकारी राशन दुकान की अनियमितताओं पर डीएसओ ने लिया संज्ञान, कार्यवाही के दिए निर्देश, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना आधार, नोटिस जारी,

महरौनी, ललितपुर–
तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम पठा विजयपुरा स्थित सरकारी राशन दुकान की अनियमितताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राशन वितरण में गड़बड़ी और लाभार्थियों को समय से राशन सामग्री न मिलने की शिकायतें उजागर हुई थीं।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति निरीक्षक उमेश चंद्र मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से संबंधित कोटेदार को नोटिस जारी करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
डीएसओ मिश्रा ने कहा कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और पात्र लाभार्थियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। यदि जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन द्वारा इस मामले में जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ग्रामीणों ने भी संबंधित दुकान पर लंबे समय से अनियमितताओं की शिकायतें की थीं। अब देखना होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष सामने आते हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690