टाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमहरौनीललितपुर

अस्थाई मार्ग कीचड़ में तब्दील, ग्रामीणों ने की गिट्टी डालवाने की मांग,

महरौनी- बानपुर मार्ग पर नहर निर्माण कार्य के चलते रास्ता बना लोगों की मुसीबत,

महरौनी, ललितपुर–
महरौनी-बानपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम बीर तिगैला के पास नहर निर्माण और पुलिया निर्माण के चलते तैयार किया गया अस्थाई मार्ग बीते दिनों की भारी बारिश में बह गया। साथ ही नव निर्मित नहर की मिट्टी भी पानी के बहाव से टूटकर अस्थाई रास्ते पर आ गई, जिससे मार्ग पूरी तरह से दलदल और कीचड़ में तब्दील हो गया है।
इस असुविधाजनक स्थिति में प्रतिदिन दोपहिया वाहन चालक और छात्र-छात्राएं गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील इस रास्ते पर चलना बेहद जोखिमभरा हो गया है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों, छात्रों और राहगीरों ने महरौनी उपजिलाधिकारी से मांग की है कि निर्माणाधीन नहर निर्माण कार्य कर रही कंपनी द्वारा तत्काल मशीन लगवाकर अस्थाई मार्ग पर गिट्टी और डस्ट डलवाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और मार्ग सुचारु रूप से उपयोग में आ सके।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button