उपजिलाधिकारी महरौनीज्ञापनटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमहरौनीललितपुर

महरौनी के ग्राम वीर और सुनवाहा के किसानों ने ग्राम लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप, किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम वीर और सुनवाहा के किसानों ने ग्राम लेखपाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। किसानों का आरोप है कि लेखपाल बिना पैसों के कोई भी कार्य नहीं करते, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बीते दिनों अत्यधिक वर्षा के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं और कई गरीब किसानों के कच्चे मकान भी ध्वस्त हो चुके हैं। बावजूद इसके लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं किया। इससे प्रभावित किसानों को सरकारी राहत योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा।
किसानों का गुस्सा तब और बढ़ गया जब ज्ञापन देने के लिए बुलाने पर भी उपजिलाधिकारी काफी देर से मौके पर पहुंचे। अंततः ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि लेखपाल के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी गरीब किसान इस प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का शिकार न हो।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जिस पर उप जिलाधिकारी ने किसानों को दिया उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया!
ज्ञापन पर ग्राम वीर एवम सुनवाहा के दर्जनों किसानों के हस्ताक्षर अंकित थे!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button