ग्राम पडवां में जल जीवन मिशन की पाइपलाइन से आ रहा कीचड़युक्त पानी, ग्रामीणों में आक्रोश,

महरौनी, ललितपुर –
महरौनी तहसील के ग्राम पडवां में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नलों से की जा रही जलापूर्ति अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। पाइपलाइन से सप्लाई हो रहा पानी अत्यधिक गंदा और कीचड़युक्त है, जिसे पीना तो दूर सामान्य उपयोग करना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी कई बार संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिणामस्वरूप स्थिति जस की तस बनी हुई है।
वर्षा ऋतु में जल जनित रोगों का खतरा वैसे ही बढ़ जाता है और ऐसे में गंदे पानी की आपूर्ति से हैजा, पेचिश जैसी बीमारियों की आशंका भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के जिम्मेदार अधिकारी बरसात के इस संवेदनशील मौसम में पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, हैंडपंपों से पहले ही दूषित जल आने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं और अब नलों से भी गंदे पानी की आपूर्ति होने से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों ने जलकल विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690