ग्राम पठा विजय पूरा में जनचौपाल का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम पठा विजय पूरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रशासन द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया गया। जनचौपाल की अध्यक्षता तहसीलदार तनवीर हसन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महरौनी राजा दिनेश सिंह ने की।
इस दौरान गांव के नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
जनचौपाल में ग्राम पठा विजय पूरा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में नागरिक, समाजसेवी, संभ्रांत जन एवं सभी धर्मों के अनुयायी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रशासनिक प्रयासों की सराहना करते हुए नियमित जनसुनवाई की मांग भी रखी।
जनचौपाल शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690