महरौनी तहसील अंतर्गत ग्रामो में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम पड़वा में जलभराव की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने सोमवार को गांव का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के घर-घर जाकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव से हुए नुकसान का तत्काल आंकलन किया जाए और इसकी रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है और हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्रामवासियों ने मंत्री के सामने सड़क पर भरे पानी, खेतों में नुकसान, और रोजमर्रा की समस्याओं को रखा, मौके पर मौजूद अधिकारियों को मंत्री ने निर्देश दिए कि जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाए, ग्राम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मंत्री का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
इस दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, महरौनी उपजिलाधिकारी मदन मोहन गुप्ता, तहसीलदार तनवीर हसन, जल विभाग जेई, खण्ड विकास अधिकारी सहित अनेक विभागीय अधिकारी व ग्राम प्रधान एवम सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690