महिला परिषद ने किया वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

महरौनी (ललितपुर)।
अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद सुरसुंदरी संभाग महरौनी शाखा द्वारा शहीद पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान परिषद की सदस्याओं ने कई छायादार व औषधीय पौधे रोपे।
इस अवसर पर परिषद की पदाधिकारियों ने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सभी नागरिकों को आगे आकर पेड़ लगाने चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु व सुरक्षित जीवन मिल सके।कार्यक्रम में प्रांतीय जन सम्पर्क अधिकारी रश्मि मलैया,मीनल जैन ,सपना सिंघई,आरती बुखारिया,सपना जैन,ममता सराफ ,सुरभि सिंघई,प्रीति स्वामी,भावना सिंघई ,राखी सिंघई,पूनम मोदी ,दिशा लौडुआ,मंजू,प्राची,रूबी,अंजली ,पूजा ,राशि सिंघई,साधना मलैया सहित शाखा संयोजिका, पदाधिकारी एवं सदस्या गण उपस्थित रहीं ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690