महरौनी-नाराहट मार्ग पर पुलिया ढही, पहली बारिश में ही करोड़ों की सड़क की खुली पोल, पटैरिया नरवा के आगे पुलिया बहने से यातायात बाधित, भारी वाहनों के लिए खतरा,

महरौनी,ललितपुर-
प्रकृति की पहली ही बारिश ने जिले के बहुचर्चित महरौनी-नाराहट रोड की गुणवत्ता की पोल खोल दी। करोड़ों रुपये की लागत से बनी यह सड़क पटैरिया नरवा के आगे उस समय सवालों के घेरे में आ गई जब तेज बारिश के चलते नई बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया के नीचे की मिट्टी धंसने के बाद कुछ ही घंटों में उसका ढांचा धराशायी हो गया। घटनास्थल पर गड्ढा और बहते पानी ने यातायात को बाधित कर दिया ।
*प्रकृति का प्रहार या भ्रष्टाचार का पर्दाफाश?*
सड़क निर्माण पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद उसका एक बारिश भी न झेल पाना, निर्माण कार्य में भारी घोटाले और लापरवाही की आशंका को जन्म देता है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब पुलिया इतनी कमजोर थी, तो इसका निर्माण किस मानक के आधार पर हुआ ।
एक राहगीर ने तंज कसते हुए कहा है कि शायद पुलिया ने बारिश से डरकर खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया, जैसे कह रही हो — मैं तो बहता हुआ पानी बन जाऊं!
राहगीरों से सावधानी बरतने की अपील
फिलहाल सड़क पर आवागमन चालू है, लेकिन भारी वाहनों के निकलने में जोखिम बना हुआ है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि क्षेत्रीय जनता सड़क और पुलिया निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690