
महरौनी, ललितपुर-
अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मूरत सिंह मेमोरियल विद्यालय, खिरिया लटकनजू, ब्लॉक कॉलोनी, कुम्हेडी, नगर महरौनी में गुरुपूर्णिमा का पर्व बड़े ही भाव के साथ मनाया गया। प्रातःकालीन वेला में ध्यान,जप एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुसत्ता से विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की गई।इस दिन को उत्तर मीमांसा के प्रेणता ऋषि वेदव्यास का अवतरण हुआ था। विश्व एवं लोक कल्याण के लिए गायत्री मंत्र द्वारा आहुति दी गयी। गुरु अमृत संदेश में कहा गुरु द्वारा अंतर्मन में भरे अज्ञान को मिटाकर ज्ञान का आलोक फैलाया जा सकता है। गुरु और शिष्य का संबंध दिव्य संबंध कहा गया है तथा गुरु को परमात्मा के समान माना गया हैं। सायंकालीन वेला में दीपयज्ञ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन कृष्णा सिंह,प्रभा सिंह, रामरती,सरोज, रामकुमारी,अंगूरी,कुसुम,शीला,सोना,सिया,मीना,महिपाल सिंह एड,कैलाश नारायण सिसोदिया,देवेन्द्र श्रीवास्तव,शैलेन्द्र परिहार, राजबहादुर,जे के सोनी एड़, रीतेश,धर्मेंद्र सिंह, संजय नामदेव,माधव आदि परिजन उपस्थित रहे।
संचालन राजबहादुर खरे एवं कैलाश नारायण सिसौदिया द्वारा किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690