वृक्षारोपण जन अभियान 2025 के अंतर्गत नगर पंचायत महरौनी में हुआ वृहद पौधारोपण, नगरवासियों को वितरित किए गए निशुल्क पौधे, “एक पेड़ मां के नाम” से जुड़ने का किया आह्वान,

महरौनी,ललितपुर-
शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत “वृक्षारोपण जन अभियान 2025” के अंतर्गत आज बुधवार को पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
इसी क्रम में नगर पंचायत महरौनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना और ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर चुनौतियों से सामूहिक रूप से निपटना है। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत लोगों से अपील की गई कि वे इस पावन उद्देश्य से जुड़ें और पौधरोपण अवश्य करें। इस अभियान हेतु नगर में माइक के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता फैलाई गई।नगर पंचायत द्वारा नगरवासियों को उनके घरों के पास, बाग-बगिचों, खेत-खलिहानों में पौधरोपण हेतु निशुल्क पौधे वितरित किए गए।
*गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं*
इसी क्रम में आज एमआरएफ सेंटर, बाईपास सड़कों के दोनों ओर, कान्हा गौशाला, बैदपुर रोड स्थित मुक्तिधाम सहित विभिन्न स्थलों पर वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान नीम, शीशम, आंवला, सागौन आदि के पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर श्रीमती नीलम दुष्यंन्त बडौनियां अध्यक्ष नगर पंचायत महरौनी‚ कु० साक्षी साहू अधिशाषी अधिकारी महरौनी, नीलेश श्रीवास्तव पार्षद‚ अनिल शर्मा पार्षद प्रतिनिधि‚ कयूम अली, राजअहमद खांन‚ वेद प्रकाश‚ भागीरथ‚ शादिक खांन‚ अजेन्द्र सिंह सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690