*लगातार विद्युत कटौती से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त* *खिरिया भारँजू के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत*

महरौनी,ललितपुर-
उमस भरी भीषण गर्मी में लोगों को दिन रात चैन नहीं है, तो वही ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई ठप होने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है l तहसील अंतर्गत ग्राम खिरिया भारंजू में विगत 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से हजारों लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में 24 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली सप्लाई के निर्देश दिए गए हैं । परन्तु शासनादेश के विपरीत विगत 15 दिनों ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कटौती की जा रही है । जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
विगत एक सप्ताह से तहसील के अलग अलग गाँव से विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने की शिकायतें आ रही है। खिरिया के ग्रामीणों ने लगातार कटौती से परेशान होकर मुख्यमंत्री पोर्टल एवं जिला प्रशासन के समक्ष विद्युत समस्या को रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से पूरे गांव में पेयजल सप्लाई भी बाधित है तो वही विद्युत सप्लाई ठप होने के कारण मोबाइल टावर भी बंद है। जिस कारण ग्रामीणों का मोबाइल संपर्क कटा हुआ है।
इस प्रकार लगातार विद्युत कटौती से ग्रामीण क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। वही भीषण गर्मी से बच्चों, बुजुर्गों तथा मरीजों का हाल बेहाल है । क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से विद्युत आपूर्ति दुरुस्त कराने की मांग की है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand