
महरौनी,ललितपुर-
इन्दरा चौराहे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य द्वार से मुख्य सड़क तक जमा गंदे पानी की समस्या को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी मदन मोहन गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि दुकानों व बैंक के सामने गंदे नाले का पानी जमा हो गया है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
व्यापारियों का कहना है कि कई दिनों से इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है और गंदे पानी के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। साथ ही, इस गंदगी से मच्छर व दुर्गंध फैल रही है, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रशासन इस मामले की शीघ्र जांच कर जल निकासी की उचित व्यवस्था करे, जिससे आमजन को राहत मिल सके। व्यापारियों ने यह भी कहा कि यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
ज्ञापन देने वालों में रमाशंकर श्रोती, परवेज आलम, रामप्रसाद, भगवान सिंह, रमेश कुमार, रामप्रताप सोनू खान, खेमचंद्र दीपक, आनंद कुमार, मनोज कुमार, सुरेंद्र, महेश तिवारी, प्रमोद चौरसिया, मनोज जेन, मेहरवान सिंह, दीपक चौरसिया सहित अनेक व्यापारीगण शामिल रहे। उन्होंने समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand