उत्तर प्रदेशमहरौनीललितपुर

पीएनबी महरौनी ब्रान्च के ग्राहक घुटनो पानी मे चलकर पहुच रहे है बैंक, बरसात के पानी ने सफाई व्यवस्थाओ की खोली पोल,

महरौनी,ललितपुर – महरौनी नगर के इंद्रा चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा महरौनी मे ग्राहको को बैंकिंग कार्य करने के लिये शाखा के मुख्य द्वार से ही भरे घुटनो पानी से होकर गुजरना पड रहा है। जिससे लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है।
ज्ञात हो कस्वा महरौनी की पी एन बी शाखा जिसमे हर कार्य दिवस के दौरान हजारो स्थानीय एवं ग्रामीण ग्राहको सहित अन्य सरकारी कार्यालयो के वित्तीय लेनदेन करने के लिये हजारो ग्राहक आते है। लेकिन बीते गुरूवार की रात से हुई जोरदार बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। ब्रान्च के मुख्य द्वार से लेकर शाखा के गेट तक घुटनो तक पानी भरा हुआ है।जिसमे बैक के साथ साथ उसी परिसर मे स्थित एटीएम से भी पैसा निकालने बालो को भी परेशानी हो रही है।
इतना ही नही बैक के सतत संचालन को लगाया गया जेनरेटर भी परिसर मे भरे पानी मे रखा होने से लोगो मे करंट लगने का अंदेशा बना हुआ है। जबकि पानी भरने की मुख्य बजह आसपास की दुकानो के सामने से निकली नाली पर पक्का अतिक्रमण पानी भरने की मुख्य बजह देखी जा रही है। जिससे न तो नालियो की सफाई हो रही है। और न ही बरसात का पानी निकल रहा है। जिससे बैक परिसर मे पानी भरना स्वभाविक बना हुआ है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button