साहसिक यात्रा में स्वयंसेवकों के उदघोषों से गुंजायमान हुआ अंजनी मैदान,
महरौनी,ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम कुम्हेढ़ी के अंजनी मैदान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौना- कुशमाड, लरगन, कुम्हैडी के विद्यार्थी कार्य विभाग ने रविवार को साहसिक यात्रा का आयोजन किया। महरौनी व गौना- कुसमाड मंडल से साहसिक यात्रा में सैकड़ों स्वयंसेवक साइकिल चलाकर अंजनी मंदिर पहुंचे , जहां माता अंजनी व सभी देवी देवताओं के दर्शन कर अंजनी मैदान में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन कर शाखा लगाई गई, इस अवसर पर मुख्य वक्ता गजेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि राष्ट्र उत्थान के लिये हमारे जीवन में खेलों के प्रति आकर्षण होना चाहिये, क्योंकि खेलों से शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है, साहसिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य मानव समाज में अध्यात्मिक क्षमता का विकास, समाज में शिक्षा रूपी परिवर्तन, सामाजिक समरसता, समाज में जातिवाद छुआछूत को खत्म करना, गाय की सेवा करना आदि कर्तव्य का बोध कराया गया। साइकिल सवार स्वयं सेवकों के धर्म की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे, सब करेंगे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम के उदघोषों से अंजनी मैदान गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गजेंद्र सिंह बुंदेला, खंड संचालक रमेश परिहार, नगर संचालक शिवनारायण चाचौदिया, नारायण दास जिला घुमंतु प्रमुख, महेश पटैरिया जिला बौद्धिक प्रमुख, तहसील प्रचारक राघवेंद्र, गौना – कुसमाड खंण्ड व्यवस्था प्रमुख राजा जी, नारायण सिंह राजा कुम्हैढी मंडल कार्यवाह, विजय खटीक, आशुतोश सेंगर, बृजपाल सिंह शाखा कार्यवाह, जय राम सिंह गुर्जर,भगवानदास बारौन आदि सैकड़ों स्वयं सेवक उपस्थित रहे, तो वहीं पुलिस प्रशासन से पारौल सिंह चंदेल थानाध्यक्ष सौजना, कुम्हैडी चौकी इंचार्ज भूपेंद्र कुमार, एस आई मुलायम सिंह यादव, सतीश कुमार आदि व्यवस्था में रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand