बरसात का कहर: दर्जनों घरों में घुसा पानी, ग्रामीण बेहाल, खिरिया भारंजू में बारिश बनी आफ़त, मकानों में आई दरारें,

महरौनी,ललितपुर-
गुरुवार रात हुई तेज बारिश ने महरौनी तहसील के ग्राम खिरिया भारंजू में भारी तबाही मचाई। मूसलाधार बारिश के चलते दर्जनों घरों में पानी घुस गया, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई कच्चे खपरैल वाले मकानों में पानी भर गया और घरों में रखा गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश उनके लिए आफ़त बनकर आई है। जहां एक ओर कई घरों में दरारें पड़ गई हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों के सामने खाने-पीने तक की समस्या खड़ी हो गई है। जलभराव के कारण अनाज, बिस्तर और आवश्यक सामान पानी में डूब गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अब भुखमरी का डर सताने लगा है।
पीड़ितों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। प्रशासन ने भी कोई मदद नहीं पहुंचाई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और राहत सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
गांव की स्थिति गंभीर बनी हुई है और लोग टीन-टप्पर या पेड़ों के नीचे शरण लेने को मजबूर हैं। अगर जल्द राहत नहीं पहुंचाई गई, तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand