
महरौनी, ललितपुर-
अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा महरौनी के तत्वाधान में जनजागरण केंद्र मूरत सिंह मेमोरियल विद्यालय में गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रातःकालीन वेला में ध्यान, जप, गायत्री मंत्र साधना की, तदोपरांत गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से माँ गायत्री का पूजन- वंदन किया गया। गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में मां गंगा के महत्व के बारे में बताया गया, सायंकालीन बेला में दीपयज्ञ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में देवेन्द्र श्रीवास्तव, महिपाल सिंह, जे.के.सोनी(एड), गणेश साहू, कैलाश नारायण सिसोदिया, अमरसिंह, शैलेन्द्र, रीतेश, रामकुमारी नामदेव, विमला देवी, शोभा, सिया, सोना, सरोज, राजाबेटी, रामरती आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्राम खिरिया लटकनजू में भी एक कुण्डीय यज्ञ एवं पुंसवन संस्कार कर गायत्री जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन कैलाश नारायण सिसौदिया ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand




