तालाब में तैरता हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप,

महरौनी,ललितपुर-
नगर महरौनी में उस समय हड़कंप मच गया जब तालाब में एक शव पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया। शाम लगभग 5 बजे तालाब के किनारे स्थित मकान की छत पर बच्चे खेल रहे थे, तभी उनकी नज़र तालाब में उतराते शव पर पडी तो उन्होंने अपने दादाजी को बताया कि कोई तालाब में कोई डला है उन्होंने तालाब की ओर देखा तो एक शव तैरता नजर आया, मुहल्लेवासियों ने तुरंत कोतवाली महरौनी सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और देखा तालाब में पानी के किनारे एक शव तैर रहा है। शव को बाहर निकाल कर उसकी तलाशी ली तो कोई पहचान या मोबाइल नहीं मिला, सिर्फ जेब में 70 रूपए मिले। शव की शिनाख्त की कोशिश की गयी लेकिन पता नहीं चल सका, युवक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। काला पेंट और चेक की शर्ट पहने हुए है। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब दो से तीन दिन पुराना है सम्भावना जताई जा रही है कि युवक शराब पीने तालाब कर किनारे आया होगा,पैर फिसलने के कारण पानी में जा समाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस युवक की पहचान और घटना की तफ्तीश में जुट गयी है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand