महरौनीललितपुरविधुत विभाग
एसडीओ आर.पी. सिंह के नेतृत्व में चला बिधुत चेकिंग अभियान,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी बिधुत उपखण्ड अंतर्गत ग्राम बानपुर में बिजली विभाग के द्वारा तीन दिवसीय चेकिंग अभियान के आज दूसरे दिन बकाया दरो के अधिक से अधिक कनेक्शन काटे गए, 56 उपभोक्ताओं के द्वारा ₹1.40 लाख राजस्व वसूल किया गया और बडे बकायादारो के 15 मीटर निकले गये!
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी आरपी सिंह जी,अवर अभियंता बानपुर मनीष कुमार जी,अवर अभियंता महरौनी हरप्रसाद चौधरी जी एवं राहुल चौधरीTG2, अनिल सिंह कुशल श्रमिक ,अजय सिंह ,देवेंद्र पटेल, महेश रजक, संजय पटेल, बृजभान पटेल, के.के. झा राममिलन.विजय गौर,अमर सिंह, आलोक यादव, सुनील परिहार, मुकेश विश्वकर्मा आदि संविदा कर्मी उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand