महरौनीललितपुरविधुत विभाग

एसडीओ के नेतृत्व में चला बिधुत चेकिंग अभियान, बकायेदारों के संयोजन बिच्छेद किये,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी बिधुत उपखंड अंतर्गत ग्राम बानपुर में बिधुत उपखण्ड अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में बिधुत चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अंर्तगत बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन बिच्छेद कर कसा शिकंजा!
ग्राम बानपुर में बिधुत विभाग द्वारा केम्प लगाकर 70 बकायेदारों से लगभग 2 लाख बिल बसूला, तो वहीं चेकिंग के दौरान कई बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन बिच्छेद किये! बिधुत एसडीओ आरपी सिंह ने बताया कि तीन दिन का चेकिंग अभियान प्रस्तावित है, ग्राम बानपुर में आज पहला दिन है, अभी दो दिन अभियान ओर चलेगा, बकायेदार उपभोक्ताओं पर समय से बिल न भरने पर बेधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है, उन्होंने बिधुत उपभोक्ताओं से समय से बिल जमा करने की अपील की है!
बिधुत चेकिंग अभियान में अवर अभियंता मनीष वर्मा, अवर अभियंता महरौनी अनुज चौधरी, हर प्रसाद, अनिल सिंह, अजय सिंह चौहान, देवेंद्र पटेल, राममिलन, संजय पटेल सहित समस्त बिधुत संविदा कर्मी उपस्थित रहे!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button